
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में दीपक पुत्र मिंटू निवासी हथियाथल थाना मंगलौर हाल निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार वह हमराह धनीराम पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद सिडकुल व आहद पुत्र हलीम निवासी नवाबगंज थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद व विवेक गुर्जर पुत्र बिरम सिंह निवासी आलवी थाना कांधला जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी थाना सिडकुल द्वारा एक अभियुक्त दानिश पुत्र जाबिर निवासी ग्राम घोड़ेवाला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को बरामद शुदा दो अदद मोबाइल एक रियलमी रंग काला एक रेडमी रंग आसमानी मय एक अदद तमंचा एक अदद कारतूस मय एक मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त दानिश का साथी आफताब जो फरार चल रहा था को मय लूटे गए मोबाइल के साथ रुड़की अंडर के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त आफताब को मुकदमा प्राप्त संख्या 214 /2025 धारा 309(4) BNS व बढ़ोतरी धारा 317 (2) की गई।
पुलिस टीम:-
1. श्री मनोहर सिंह भंडारी थाना अध्यक्ष थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2.उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई चौकी पृभारी कोर्ट थाना सिडकुल।
3.कांस्टेबल 200 हरि सिंह थाना सिडकुल
4. कांस्टेबल 278 प्रियांशु थाना सिडकुल।
[banner id="7349"]