
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। जनपद में अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थाना अध्यक्ष को कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दौराने चैंकिंग अभियुक्त 1-अमन पुत्र प्रमोद निवासी विवेक विहार रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार 2-राजकुमार उर्फ दीपक पुत्र देवी सिंह निवासी राजीव नगर गोविंदपुरी निकट रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को अलग-अलग स्थानों से कुल 109 अवैध देशी शराब माल्टा मार्क के साथ किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किये गये।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- अमन पुत्र प्रमोद निवासी विवेक विहार रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
मु0अ0स0-248/2025
धारा 60 आवकारी अधिनियम
बरामदगी का विवरण:-
54 पव्वे देसी शराब माल्टा मार्का
2- राजकुमार उर्फ दीपक पुत्र देवी सिंह निवासी राजीव नगर गोविंदपुरी निकट रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
मु0अ0स0-249/2025
धारा 60 आवकारी अधिनियम
बरामदगी का विवरण:-
55 पव्वे देसी शराब माल्टा मार्का
पुलिस टीम:-
1- का0716 वृजमोहन सिंह
2- का01427 रवि चौहान
3- का0808 हसलवीर रावत
4- का0707 गोपाल
[banner id="7349"]