
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कराने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपित को पुलिस ने आज यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपित मां और उसके प्रेमी को बीते रोज गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जानकारी के मुताबिक 13 वर्ष की नाबालिग के साथ उसकी ही मां ने सामूहिक दुष्कर्म करवाया।
मेडिकल में पुष्टि होने और बच्ची के बयान के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में एक अन्य आरोपित फरार था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और आरोपित शुभम पुत्र सुधीर कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अमर सिंह पुर मवाना थाना किला परिक्षित गढ मेरठ उ.प्र. को शाहपुर मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में आरोपित मां और उसके कथित प्रेमी सुमित पटवाल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पकड़े गए आरोपित का विवरण:-
शुभम पुत्र सुधीर कुमार निवासी ग्राम अमरसिंहपुर मवाना थाना किलापरिक्षित गढ मेरठ उ0प्र0 उम्र0- 25 वर्ष
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 मिनाक्षी बिष्ट, थाना सिडकुल हरिद्वार
3. अ0उ0नि0 विजय नेगी
4. कानि0 गम्भीर तोमर
6. कानि0 अजय कुमार
[banner id="7349"]