
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार के डीएम और एसएसपी की सूझबूझ से फूट-फूट घटनाओं को छोड़कर हरिद्वार में शांति से निर्विघ्न संपन्न मेले ने हरिद्वार में एक इतिहास रचा है। एसएसपी परमेंद्र डोभाल द्वारा खुद ग्राउंड पर मॉनिटरिंग करते हुए मेले की कमान को संभाल गया मेले के लिए सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त की गई थी। एसपी ट्रैफिक द्वारा पूरे जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी गई और 24 घंटे खुद मॉनिटरिंग कर पूरे मेले पर निगरानी रखी गई। इस मेले में सभी ने अपने जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाया। जनपद में पैरामिलिट्री फोर्स उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ हरिद्वार ट्रेफिक वॉलिंटियर्स और एसपीओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिन रात पूरी निष्ठा के साथ ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा हरिद्वार के छपे चप्पे पर अपने कार्य को निस्वार्थ निष्ठा से निभाया गया। हरिद्वार हर की पौड़ी के नजदीक चंडी घाट चौराहा हरिद्वार का हार्ट माना जाता है। सभी कावडे इसी चौराहे से हर की पौड़ी जल लेने के लिए जाते हैं तो इस पॉइंट पर सबसे ज्यादा झगड़ा होने के पूरी संभावना रहती है और जाम लगा रहते हैं। इस बार ऐसी व्यवस्था बनाई की सभी देखते ही रह गए ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा घायल कावड़ीयो को उपचार देकर उनके गंतव्य तक भेजा गया।
हरिद्वार ट्रेफिक वॉलिंटियर्स के साथ-साथ रुड़की ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ने भी 24 घंटे अपनी जिम्मेदारियां के साथ अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अपनी ड्यूटी निभाई। नगला इमरती से अनिल कश्यप सचिन कुमार भूपेंद्र कुमार और उनकी टीम के द्वारा 24 घंटे सेवा की गई। उनके द्वारा भी कावड़ियों को उनके गंतव्य तक भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। ट्रैफिक वॉलिंटियर्स धर्मेंद्र विश्नोई द्वारा बताया गया कि उनके और उनकी टीम के द्वारा 24 घंटे ड्यूटी ड्यूटी पॉइंट पर दी गई और आसपास का सभी क्षेत्र ssi प्रदीप कुमार सिंह के साथ पूरे मेले कल में जाम रहित चंडी घाट चौराहा रखने में जीत हासिल करी। शंकराचार्य चौक पर राजकुमार वाधवा अपनी टीम के साथ पूरे मेले कल में मौजूद रहे बाल्मीकि चौक पर राकेश खन्ना अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। मां मनसा देवी सीडी मार्ग पर नवीन शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। ज्वालापुर हरि लोक तिराहा पर पत्रकार फुरकान अंसारी, शादाब सलमानी, कपिल मेहता अपनी पूरी टीम के साथ रहे हर की पौड़ी के समीप बन समाधि से चंडी घाट चौक तक सचिन गर्ग भूषण सुनेजा अपनी पूरी टीम के साथ रहे प्रेम नगर चौक पर सरिता यादव रुचि डोलिया अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम की कवरेज प्रधान टाइम्स से विजय कुमार बंसल द्वारा की गई मेला आदिकाल में समय-समय पर वॉलिंटियर्स और एसपीओ को सम्मानित कर एसएसपी हरिद्वार ने इन सभी का हौसला बढ़ाया इन सभी के कार्यों को एसएसपी हरिद्वार द्वारा सराहना की गई और सभी वॉलिंटियर्स की सूझबूझ से मिले को निर्विघ्न संपन्न करने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी को हार्दिक बधाई दी की गई।
[banner id="7349"]