मिर्ज़ापुर में फूड इंस्पेक्टर आने की भनक लगते ही गिरे धडा धड़ शटर

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। जैसे-जैसे दीवाली करीब आती जा रही है, शहर की किराना व मिठाई की दुकानों पर रौनक बढ़ती जा रही है। लेकिन इसी रौनक के बीच मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी सहारनपुर के मिर्ज़ापुर पौल में कई जगहों से मिलावटी और घटिया क्वालिटी की मिठाइयाँ व किराना दुकानों पर घी व मसाले पनीर बेचे जाने की शिकायतें सामने आने लगी हैं। खाद्य विभाग की ओर से सैंपलिंग की प्रक्रिया आमतौर पर त्योहार के ठीक पहले शुरू की जाती है। लेकिन जब तक रिपोर्ट आती है, तब तक ये मिठाइयाँ शहरभर में बिक चुकी होती हैं और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन जाती हैं। शहरवासियों की मांग है कि प्रशासन को अभी से ही सख्त कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। जो भी दुकानदार या फैक्ट्री मालिक मिठाइयों में मिलावट करते पकड़े जाएं, उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए और लाइसेंस रद्द किए जाएं।
इस बार प्रशासन और खाद्य विभाग को चाहिए कि दीवाली से पहले ही सघन जांच अभियान चलाए जाएं, मिठाइयों के सैंपल मौके पर जांचे जाएं और जनता को मिलावट से बचाया जाए। आज फूड इंस्पेक्टर की आने की खबर मिर्ज़ापुर में लगी तो हुवा ये की मिर्ज़ापुर की मिठाई व किराना की दुकानों के शटर धड़ा धड़ नींचे गिरने शुरु हो गये इससे पता चलता है की विभाग का कोई कर्मचारी दुकानदारों से मिला हुआ है।अब देखना है की फूड विभाग अपनी कार्यवाही कर है या नाही। या आम लोगो की जिंदगी में जहर गोलने का काम करेगा। “त्योहार की मिठास में जहर न घुले, इसके लिए अब सख्ती जरूरी है।” अब देखना हकी विभाग् कार्यवही करता है या अपनी जेब व तिजोरिया भर लीपा पोती करता है।
[banner id="7349"]