हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस पर जश्न-ए-मौलूद-ए-काबा पूरी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। बिजनौर (जोगीपुरा) दरगाह-ए-आलिया नजफ-ए-हिन्द के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस बार भी हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस (विलादत) के उपलक्ष्य में ‘जश्न-ए-मौलूद-ए-काबा’ पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा दरगाह के प्रशासक (एडमिनिस्ट्रेटर) सैयद गुलरेज हैदर रिज़वी ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) की रात 8:00 बजे से आयोजित होने वाले इस रूहानी जश्न की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब अली ज़ैदी साहब करेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना सैय्यद कलबे जव्वाद नकवी साहब की गरिमामयी मौजूदगी (ज़ेरे निगरानी) रहेगी शायरों का रहेगा जमावड़ा इस मुबारक मौके पर बारगाह-ए-अमीरुल मोमिनीन में नजराना-ए-अकीदत पेश करने के लिए देश के कोने-कोने से प्रख्यात शोहरा-ए-इकराम तशरीफ ला रहे हैं।

पोस्टर के अनुसार, जनाब शहज़ादा गुलरेज (रामपुरी), डॉ.गुलशन (बिजनौर), जनाब शोबी, दानिश (गदीरी), ज़ुल्फिकार बाकरी और अन्य प्रतिष्ठित शायर अपनी विशेष रचनाओं के माध्यम से मौला अली की शान में कसीदाख्वानी करेंगे विशिष्ट हस्तियों की शिरकत कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रबंधन ने व्यापक तैयारियां की हैं इसमें ज़ीनत-ए-मसनद के रूप में विभिन्न उलेमा-ए-किराम मौजूद रहेंगे और मेहमान-ए-खसुसी’के तौर पर समाज की कई प्रमुख हस्तियाँ भी हिस्सा लेंगी कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कलाम-ए-पाक और नात-ए-मुकद्दसा से की जाएगी प्रशासक सैयद गुलरेज़ हैदर रिज़वी ने बताया कि आयोजन की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं उन्होंने तमाम चाहने वालों से अपील की है कि वक्त की पाबंदी के साथ इस मुकद्दस महफिल में शिरकत कर अपनी अकीदत का इज़हार करें।
[banner id="7349"]



