उत्तर प्रदेश

पुण्यतिथि पर किया पूर्व सांसद जगपाल सिंह का भावपूर्ण स्मरण

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। दलित व शोषित समाज के मसीहा व पूर्व सासंद चौधरी जगपाल सिंह की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व अनुयायियों ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा पूर्व सांसद जगपाल सिंह के आदर्शों व सिद्धांतो का अनुसरण कर उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। स्थानीय देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामपुर मनिहारान की पूर्व चेयरमैन व उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी ने कहा कि पूर्व सांसद जगपाल सिंह ने गरीबों, शोषितों व वंचितों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका परिवार जगपाल सिंह के आदर्शों का अनुसरण करते हुए गरीबों व शोषितों के उत्थान की दिशा में प्रयासरत है। समाजसेवी रजनीश चौधरी ने कहा कि पूर्व सांसद केवल राजनीतिज्ञ ही नहीं अपितु एक विचारधारा थे जिन्में दलितों, गरीबों व वंचितों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने का जज्बा था।

नगर निगम के पार्षद सौराज व भाजपा नेता सुभाष चंद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलितों में आज जो क्रांति व अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता आई है वह केवल पूर्व सांसद जगपाल सिंह के संघर्ष का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि आजकल के दलित समाज के विधायक व सांसद केवल अपने हितों की ही चिंता करते हैं। जबकि पूर्व सांसद जगपाल सिंह में दलितों का दर्द साफ दिखाई देता था। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेककांत, समाजसेवी राहुलकांत, सिमरन, सिद्धार्थ, सिद्धांत, रौनक, जसवंत सिंह, प्रवेश धीमान एडवोकेट, दयाराम, राजबल सिंह, मिष्ठी, पीहू, रोहित गौतम, मननी राणा, सौरभ, गौरव वर्मन, हर्ष वर्धन, संजीव अनुपम, आदित्य अभिनव, कृष, सुभाष चंद, राज सिंह प्रधान, गयासु राम, हिमांशु, योगेश, अनिकेत नौटियाल, पवन कुमार, नीतीश नौटियाल, कुलदीप रनखंडी, विशाल, शिवकुमार नौरंगपुर, सागर आदि सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button