उत्तराखंडप्रशासन

20 लीटर अवैध कच्ची शराब की भट्टी मय उपकरण सहित एक आरोपी को धर दबोचा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब सहित भट्टी व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारसन कला से अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और भट्टी व अन्य उपकरण बरामद किए गए है। साथ ही मौके से कई लीटर लहन को नष्ट किया गया। आरोपी की पहचान अरविंद पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम नारसन कला मंगलौर के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।

नाम पता आरोपी:-
1- अरविन्द पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम नारसन कला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार।

बरामद माल:-
1- 20 लीटर कच्ची शराब
2- 02 अदद ड्रम
3- 01 अदद बाल्टी
4- एक प्लास्टिक का पाईप जिसके आगे प्लेट लगी
5- लकडी अद अजी
6- एक अदद पतीला

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 देवन्द्र सिह तोमर
2- कांनि0 1541 तेजपाल
3- कांनि0 939 पंजक चौधरी
4- कांनि0 अजय भारद्वाज

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button