उत्तराखंडप्रशासन

नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अलग-अलग जगह से 07 शराब तस्कर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। SSP हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों से 07 लोगों को अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया जिनका विवरण निम्नवत है।

1- मुकदमा अपराध संख्या 544 /24, धारा 60 आबoअधिo
बनाम- अनुज पुत्र मुकेश कुमार निवासी गली नंबर 5 अंबेडकर नगर ज्वालापुर फाटक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी- 30 पव्वे देसी शराब मार्का माल्टा

2- मुकदमा अपराध संख्या 545 /24 धारा 60 आब0अधि0
बनाम- मनोज पुत्र किशन लाल निवासी-लालतारा पुल गुरुद्वारे के पास कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
बरामदगी- 44 पव्वे देसी शराब मार्का माल्टा

3- मुकदमा अपराध संख्या 546/24 धारा- 60आबoअधिनियम
बनाम- अखिलेश पुत्र सुरेश निवासी- ग्राम दुगड्डा थाना फारदहम जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष हाल पता- ललित पाटिल का मकान बीएसएनल वाली गली पुरुषार्थी मार्केट कोतवाली नगर हरिद्वार
बरामदगी- 40 पव्वे अंग्रेजी शराब

4- मुकदमा अपराध संख्या- 547/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम
बनाम- शंकर पुत्र जयदेव निवासी-जय मां गंगा भोजनालय खड़खड़ी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
बरामदगी- 28 पववे देसी शराब मार्का माल्टा

5- मुकदमा अपराध संख्या 548 /24, धारा 60 आबकारी अधिनियम
बनाम – छोटू पुत्र हरिओम वर्मा निवासी -झुग्गी झोपड़ी चंडीघाट माजरा हरिद्वार
बरामदगी- 24 पव्वे देसी शराब

6- मुकदमा अपराध संख्या 549 /24, धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम- अंकुर कुमार पुत्र रामपाल निवासी- हिमालयन कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून, उम्र 28 वर्ष
बरामदगी- 40 पव्वे देशी शराब

7- मुकदमा अपराध संख्या 550/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम
बनाम- कुलदीप भारती पुत्र स्वर्गीय लटूरी निवासी नर्सिंग निकेतन भूपतवाला हरिद्वार
बरामदगी- 27 पववे देसी शराब

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button