
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे।
अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास से कोतवाली नगर हरिद्वार 01 (हिस्ट्रीशीटर) को 01.300 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया। जो पूर्व में भी कई बार अवैध शराब व अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने के कारण जेल जा चुका है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
राजू शर्मा उर्फ नंगा पुत्र सुशील शर्मा निवीसी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार।
आपराधिक इतिहास:-
1- मु0अ0स0-100/09 धारा 18/20 NDPS ACT चालानी थाना कोतवाली नगर।
2- मु0अ0स0-371/17 धारा 8/20 NDPS ACT चालानी थाना कोतवाली नगर।
3- मु0अ0स0-150/18 धारा 323, 353, 504 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर।
4- मु0अ0स0-265/20 धारा 147,302,201, भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर।
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 चरण सिंह
2- कांनि0लखन
3- कांनि0राकेश
4- कांनि0सुनील असवाल
[banner id="7349"]