
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ गौतस्करो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा सांय को ग्राम बोडाहेडी में गांव के पीछे खेतों में दबिश देकर गोकशी कर रहे 1 आरोपी को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।
तथा 4 आरोपी मौके पर ही अपनी मोटरसाइकिले छोड़कर भाग गये जिनकी तलाश जारी है। मौके से 150 किलोग्राम गौ मांस तथा गौकशी उपकरण बरामद किये गये। आरोपियों के विरुद्व थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी:-
साजिद पुत्र अरशद निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
मौके से बरामदगी:-
1- 150 किलोग्राम गौमांस
2- गौकशी के उपकरण
3- मौके से बरामद फरार आरोपियों की मोटरसाईकिल।
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 अजय कुमार
2- कांनि0 नारायण सिंह
3- कांनि0 राकेश नेगी
[banner id="7349"]