उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

रेलवे स्टेशन हरिद्वार प्लेटफार्म न. 01 में भगदड़, बडी संख्या में यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने उतरने से मची अफरा तफरी, भीड़ में दबने से बुजुर्ग की मृत्यु, 06 घायल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड के आदेश के अनुक्रम एवं सीओ रेलवेज के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन हरिद्वार प्लेट फार्म न. 01 में भीड नियंत्रण भगदड होने पर पुलिस एवं सम्बन्धित विभाग द्वारा प्लेटफार्म नंबर 01 पर मॉक ड्रील आयोजित की गयी। प्लेट फार्म न. 01 में स्टेशन मॉस्टर ऑफिस के पास मीडिल एस्केलेटर (स्वचालित सीढियो) से कई बुजुर्ग यात्री प्लेटफार्म न. 02 से 04 की तरफ जाना चाहते थे, परन्तु सामान अधिक होने एवं स्वचालित सीढि़यों में चढने का अनुभव न होने के कारण 02 बुजुर्ग महिलायें सामान सहित स्वचालित सीढियों में गिर गयी, जिस कारण अन्य लोग सीढियों पर नहीं चढे एवं थोडी ही देर में वहां पर सैकडों की संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी। थोडी देर बाद वंदे भारत ट्रेन आने एवं बडी संख्या में यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने उतरने से मची अफरा तफरी में लोग भारी भीड के बीच में घिर गये और चिल्लाने लगे और कई व्यक्ति उस भीड में दब गये। अचानक से हुई इस भगदड में कई लोगांे के एकाएक दब जाने पर जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस ऑफिसर तत्काल मौके पर पहुंचे। कन्ट्रोल रूम हरिद्वार को प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हरिद्वार द्वारा सूचना दी गयी एवं तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जीआरपी, असिस्टेन्ट कमांडेट आरपीएफ, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, बीडीएस टीम, फायर ट्रेण्डर टीम, 108 एम्बुलेंस की टीम, डाक्टर, आरपीएफ व रेलवे विभाग के अधिकरी, कर्मचारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। मॉक ड्रिल भगदड में भीड में दबने से 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जिसके शव को जिला मोर्चरी हरिद्वार में रखवाया गया व 06 व्यक्ति जिनमें 04 महिलायें, 02पुरूष शामिल हैं, घायल हो गये, जिनको 108 की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया। भगदड की सूचना मिलते ही बाहर से प्लेटफार्म न. 01 पर आने वाले यात्रियों को रोक दिया गया एवं पैदल पुल पर ड्यूटियां नियुक्त करते हुये प्लेटफार्म न. 01 पर रोका गया। अन्य प्लेटफार्म के यात्रियों से प्लेट फार्मं को एहतियातन खाली करा दिया गया। यात्रियों के जगह-जगह बिखरे पडे़ सामान को सुरक्षित एक स्थान पर रखा गया, जिनमें टैगिंग की जा रही है। मॉक ड्रील के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिह नेगी, असिस्टेन्ट कमांडेट आरपीएफ नागेन्द्र नौटियाल, दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बिपिन चन्द्र पाठक, प्रभारी आरपीएफ पोस्ट बिजेन्द्र सिह रावत, प्रभारी बीडीएस टीम जनपद ललित मोहन सिह, प्रभारी फायर ट्रेण्डर टीम कुंवर सिह राणा व प्रभारी टीम 108 एम्बुलेंस हरिद्वार डा. विपिन पोखरियाल मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button