लोगो को सुविधाएं दिलाना ही उनकी प्राथमिकता: मंसूर बदर

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने जनता को सुविधा दिलाने के लिए गणपत सराय, नीमतला, सराय गरीबा में चलवाया विशेष सफाई संचारी रोग अभियान, पुल कंबोह ,खटीकान में खराब हाइ मास्क लाइट और led को करवाया गया ठीक,पुरानी मंडी खाकरोबान के बाहर मिनी ट्यूबवेल के टूटे स्लैब को भी आज ही करवाया गया ठीक, बंद सीवर लाइनों को देखते हुए सीवर कंपनी wabag के अधिकारियों को मछुआरों का मोहल्ला, सराय शाहजी में करवाया दौराबोले मंसूर लोगो को सुविधाएं दिलाना ही उनकी प्राथमिकता।
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर इसलिए ही लोगों के दिलों पर राज करते है कि वो दिन रात लोगो की सेवा उनकी रोज मर्रा की दिक्कतों को दूर करने के लिए दिन रात काम करते हैं आज भी बरसात के बाद होने वाले रोगों को देखते हुए गणपत सराय, नीमतला, सोहराब खान चौक, सराय गरीबा में विशेष सफाई संचारी रोग अभियान चलवाया गया नालियों में मैथिलीन गेमक्सिन चूना का छिड़काव और एंटी लार्वा की फॉगिंग करवाई गई, पुल कंबोह, मोहल्ला खटीकान की बंद हाइ मास्क लाइट को और पुरानी मंडी और खटीकान की led को ठीक करवाया गया।
प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान के बाहर मिनी ट्यूबवेल के कवर स्लैब की दीवार और स्लैब को भी ठीक करवाया गया। मछुआरों के मोहल्ले की अलग अलग गलियों और सराय शाहजी में बंद सीवर लाइन खुलवाने के लिए अवर अभियंता पंकज कुमार और wabag के प्रोजेक्ट मैनेजर सौगात कुमार और वैद्यनाथ शर्मा के साथ साइड विजिट करवाई गई। पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि उनका मकसद लोगो को ज़्यादा से ज्यादा सुविधा सहूलियत दिलवाना है। इस मौके पर सफाई नायक अब्दुल गफ्फार, शाह हारून जुबैरी, मुकर्रम जुबैरी, फैसल जुबैरी, फैजान जुबैरी, हाजी ताज अंसारी, दिल्लू दिलनवाज, सोनू जैदी, नानू चौधरी, पप्पू साहब सहित जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]